कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच 17 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के क्रिटिकल मतदान केन्द बुबकापुर व प्रा.वि. फखरपुर स्थित मतदान केन्द्र माधवपुर का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए मौजूद लोगों इस बात की जानकारी प्राप्त की कि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। दोनों पोलिंग स्टेशनों पर मौजूद महिला, पुरूष एवं युवाओं की ओर से बताया गया कि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। डीएम ने मौजूद लोंगों से मतदाता पर्ची वितरण कार्य का फीड बैक प्राप्त करते हुए अपील की कि 20 मई सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ डीएम ने वेबकास्टिंग के लिए नेटवर्क की उपलब्धता, विद्युत कनेक्शन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिया मतदान केन्द्रों की भली प्रकार से साफ-सफाई करा दें। डीएम ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि शाम के समय मतदाता लागरूकता वाहनों को गांव में भेजकर लोगों से मतदान की अपील की जाय। डीएम ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराते हुये ग्रामवासियों को मतदान के लिए प्रेरित भी करें। ग्राम प्रधानों से यह भी कहा गया कि मतदान के उपरांत मतदान केन्द्र के बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पऱ सेल्फी शूट कर लोगों को शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी मतदान करने के लिए प्रेरित हों। इस अवसर पऱ बीडीओ फखरपुर अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष फखरपुर करुणाकर पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।