फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम।
बहराइच 18 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज में जिले की समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों व समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग बैठक को सम्बोधित करते हुए कैसरगंज के पुलिस प्रेक्षक अर्नव घोष ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र की परिधि के 200 मीटर के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
पुलिस प्रेक्षक श्री घोष ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के लिए ज़रूरी है कि सर्वप्रथम आप समस्या की पहचान भली प्रकार से करें तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से तटस्थ रहने हुए निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। श्री घोष ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देंश दिया कि मतदान केन्द्र के आस-पास अनावश्यक भीड़ एकत्र ने होने दें। लोगों से कहा जाय कि वे मतदान करने के पश्चात अपने-अपने घरों को जाएं। श्री घोष ने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के सभी अधिकारी ऊंचे मनोबल व उत्साह के साथ क्षेत्र में जाएं और अपने आस-पास सतर्क दृष्टि बनाये रखें और किसी छोटी से छोटी घटना को ओवर लुक न करते हुए वक्त से उसका समाधान कराया जाय। श्री घोष ने कहा कि डीएम मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के नेतृत्व में जिले बेहतर ढंग से तैयारी की गई है उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जिले के अनुभवी अधिकारी अधिकारी 13 मई की भांति 20 मई को भी निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायेंगे।
डीएम मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, गन्तव्य तक सुरक्षित पहुॅचने व समय से मतदान प्रारम्भ करने की सूचना समय से प्रेषित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग ज़रूर करें, पोलिंग पार्टी व सहायक कर्मचारियों का परिचय भी सुरक्षा कर्मियों से ज़रूर कराएं। सभी लोग ई.वी.एम. की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अन्दर मोबाइल फोन के साथ प्रवेश न करें।
डीएम व एसपी ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि यदि कोई शिकायत प्राप्त हुई है तो उस के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ज़रूरत के अनुसार उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लायें। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक भीड़-भाड़ को एकत्र नहीं होने देंगे और मतदान के पश्चात ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुॅचवायेंगे। मतदान प्रतिशत की सूचना नियमित रूप से 02 घण्टे के अन्तराल पर प्रेषित की जाय। पोलिंग एजेन्ट की गैर ज़रूरी आवाजाही पर भी प्रभावी अंकुश रखा जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी ज़ोनल व सेक्टर तथा समकक्ष पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए मतदान केन्द्रों के पास अनावश्यक भीड़-भाड़ एकत्र न होने पायें। डीएम ने कहा कि वेब कास्टिंग कार्य की आयोग द्वारा सीधे मॉनीटरिंग की जाती है इसलिए सभी अधिकारी वेबकास्टिंग बूथों पर विशेष सावधानी बरतें तथा सम्बन्धित बूथों पर उच्चकोटि की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय। इस अवसर एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।