
सेवा निवृत्ति स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभींनी विदाई दी गई।
पयागपुर बहराइच,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ. थानेदार की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर में सेवा निवृत्ति स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभींनी विदाई दी गई,कार्यक्रम में अधीक्षक ने कहा कि हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य के प्रति बड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते रहे, इनका सेवा कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा, मैं सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मियों के स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं, सेवानिवृत होने वाले आठ कर्मचारी क्रमशः इस प्रकार हैं,स्वास्थ्य महिला पर्यवेक्षक रामावती गुप्ता,मैनावती,आशा श्रीवास्तव, कलावती,शिव कुमारी तिवारी ।शिवकुमारी मिश्रा ए.एन.एम,मगन कुमारी,कुसुमावती सभी को माला पहनकर उनका सम्मान किया गया,इस अवसर पर मातृ एवं शिशु कल्याण के संरक्षक- रमेशचंद्र चौधरी, बी.एच.डब्ल्यू संघ जिलाध्यक्ष विमला मिश्रा, महामंत्री किरन मिश्रा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।