पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कई के काटे चालान।
जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज के अंतर्गत थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना गेट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण कई वाहनों के चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। इस दौरान थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित होता है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है। उधर, पुलिस की चेकिंग अभियान से बाइक व कार सवारों में अफरा-तफरी मचा रहा। बाइक सवार रास्ता बदलकर गंतव्य तक पहुंचते रहे।