तहसील सदर में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।
बहराइच 15 जून। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जून के तृतीय शनिवार को तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिाकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। विशेषकर संवेदनशील प्रकरणों का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में निस्तारण कराये।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे। बैठक के अन्त में डीएम ने 03-03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा बच्चोे को अन्नप्रासन कराया।उल्लेखनीय है कि तहसील सदर बहराइच में कैसरगंज में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 69 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 13 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 187 में 12, महसी में प्राप्त 65 में 08, नानपारा में प्राप्त 34 में 05 तथा पयागपुर में प्राप्त 88 में 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने भी एसडीएम पंकज दीक्षित के साथ जनससमयाओं की सुनवाई की।