महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा आज दिनांक 21 जून 2024 को ब्लॉक शिवपुर के ग्राम पंचायत ललहुई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
जिसमें योग से निरोग होने को लेकर संस्था के टीम लीडर अनमोल रंजन ने जागरूकता का कार्यक्रम किया जिसमें बढ़ती हुई बिमारी वह उससे होने वाले शारीरिक रोग को रोकने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना अति आवश्यक बताया और उन्होंने बताया कि आजकल के भोज्य पदार्थ जो कि पहले की तरह शुद्ध नहीं रह गए हैं जिसको खाकर हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा नहीं मिलती है जिसके लिए हमें शुद्ध भोजन फल वा हरी सब्जियां भी खाना चाहिए व निरोग होने के लिए योग करना प्रतिदिन आवश्यक है उन्होंने बताया कि 30 मिनट तक प्रतिदिन योग वा व्यायाम करें जिससे पूरा दिन शरीर में एक ऊर्जा बनी रहेगी वह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी जिसमें मौजूद ग्राम प्रधान वा डी0पी0एम0यू से आए आईoएसoएo कोऑर्डिनेटर देवेश मिश्रा वा सी बी टी पियूष शुक्ला ने ग्राम वासियों को योग करने के लिए शपथ ग्रहण कराया जिसमे संस्था से आए राजेश सिंह , नीलू, रेवती रमण,रागिनी, गायत्री, संजय, प्रदीप , सुरज व वॉटर टेस्टिंग महिलाएं एवं पानी समिति के सदस्य वा ग्रामवासी मौजूद रहे।