अधिवक्ताओ ने महामहिम राज्य पाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नानपारा को दिया गया।
बहराइच।देवरिया जनपद में अधिवक्ताओ के साथ जिलाधिकारी के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं नायब तहसीलदार मिहींपुरवा के साथ यातायात पुलिस द्वारा किये गये अपमानित कृत्य की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाए। जनपद देवरिया में जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना से तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के अधिवक्तागण काफी दुखी है । जिले में प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी के द्वारा किये गये इस तरह मनमानीपूर्ण कार्य व गलत निर्णय घोर निंदनीय है तथा इसके पूर्व नायब तहसीलदार मिहींपुरवा के साथ यातायात पुलिस ने पत्नी के सामने जिस तरह से दुव्यवहार करके अपमानित किया है | वह भी काफी निंदनीय है,अधिवक्तागण इसका विरोध करते हैं।इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसी घटनाओं को रोका जाना आवश्यक है ।