
अमृत स्वरुप न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा । नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी सुधीर पाण्डेय के निर्देशानुसार नेहरु युवा मंडल तेलियाकोट द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बडगांव में किया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक शैलेन्द्र मिश्रा ने लोगों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, वृक्षासन, धनुरासन ,ताड़ासन, भुजंगासन , शीर्षासन, मयूरासन, आदि योग् क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए जीवन में होने वाले योग से लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया । नेहरु युवा केन्द्र गोण्डा के प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों में योग शिविर का आयोजन किया गया है ।
इस योग शिविर में राज्य प्रशिक्षक प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने योग से होने लाभ के बारे में बताया । इस अवसर पर राधे फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश तिवारी , सन्तोष मौर्य , महंथू सिंह, राज कुमार शुक्ला, अखिलेश श्रीवास्तव , अमित कुमार , रवि सोनी , सोनम , गुड़िया , पूनम , अनीता , मीनू रोशनी देवी , राहुल , अर्पित श्रीवास्तव सचिन , नीलेश एवं विद्यालय के कर्मचारी सहित युवा मण्डल के लोग उपस्थित रहे ।