
रुपईडीह आर्यनगर (गोण्डा)शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों के युवाओं को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग शिविर आयोजित कर प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी द्वारा सूर्य नमस्कार , प्राणायाम , धनुरासन , ताड़ासन , भुजंगासन , शीर्षासन , मयूरासन आदि योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया । संस्था अध्यक्ष बृजेश तिवारी ने जीवन में योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास करने की बात कही । इसमें अमित द्विवेदी , शशांक राजपूत , तनु सिंह , अवधेश शुक्ल सूबेदार , नम्रता सिंह , गरिमा पाठक , शशि शुक्ला , सुरेन्द्र शुक्ला , शिवानी पाठक सहित विभिन्न क्षेत्रों के युवा उपस्थित रहे ।