
अमृत स्वरुप न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा। वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया जनपद के गढ़वार बलिया की भूमि पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्मृति शेष बाबू बालेश्वर लाल जी की मूर्ति अनावरण एवं प्रदेश सम्मेलन में पत्रकार संघ के सदस्यों से पूरी तरह से उपस्थिति देखी गई।
बताते चलें कि पंडाल पूरी तरह कलमकारों, साहित्यकारों, की उपस्थिति से जोरदार ऊर्जा देता हुआ नजर आया। मंच पर मुख्य वक्ता के रूप में नितिन रमेश गौकरण ( अपर मुख्य सचिव ) एवं मुख्य अतिथि के रूप में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रनंद सरस्वती जी महराज उपस्थित हुए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप तिवारी, बहराइच जिलाध्यक्ष दिवाकर सिँह,मंडल अध्यक्ष एस पी मिश्र, तरबगंज तहसील इकाई अध्यक्ष शिव कुमार पाण्डेय गुरूजी, तहसील महामंत्री दीपक कौशल,आदि पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा का अनावरण काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रनंद सरस्वती जी महराज के कर कमलों द्वारा किया गया और उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं का सम्मान भी किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की अगुवाई में यह कार्यक्रम रखा गया था। कोषाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि सुदूर अंचलो आये हुए सभी जनपदों के पदाधिकारियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई उनके खाने पीने रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नींव रखी गई थीं आज पूरे भारत में संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।