अमृत स्वरुप/न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
योग दिवस के बांटे गए प्रमाण पत्र
सुरेश कुमार कनौजिया वरिष्ठ पत्रकार बने मुख्य संरक्षक
गोण्डा। ‘देश भर में फैले प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के लाखों पत्रकारों में जागरुकता पैदा कर एकता की अलख जगा रहा है भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ।’ उक्त बातें अपने संगठन के जिला प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहीं। वे गोण्डा के ज्योति बिद्या मंदिर छावनी सरकार हॉल में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के प्रति समर्पित सभी सदस्यों का दो लाख का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है जिससे कोई आपदा विपदा आने पर पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहयोग मिल सके।
इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि स्थापना काल से ही संगठन पत्रकारों के हितों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करता आया है। आज का कार्यक्रम इसी की एक कड़ी है। हम आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक संगठन के नवनियुक्त संरक्षक सुरेश कुमार कनौजिया ने कहा कि मैं इस संगठन में नया-नया हूं किन्तु पत्रकार हितों के लिए संगठन के साथ मिलकर जितना सम्भव होगा मैं सहयोग करूंगा। इस अवसर पर विश्व योग दिवस पर प्रतिभाग किये प्रतिभागियों को सम्मान पत्र वितरित किए गए। आयोजन में सुरेश कुमार कनोजिया को संरक्षक घोषित किया गया। बैठक में राम विहारी मिश्रा,मोहम्मद उमर उर्फ समीर, स्वत्रंत कुमार सोनी, इन्द्र पाल पान्डेय, अमर नाथ तिवारी, खुशी राजकौर, मोहम्मद हुसैन आदि पत्रकारों ने अपने अपने अमूल्य विचार रखे।