सत्यनाम सेवा ट्रस्ट ने जागरूकता अभियान
कटरा बाजार के विभिन्न गांव में सत्यनाम सेवा ट्रस्ट ने जागरूकता अभियान चला कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। सत्यनाम सेवा के सदस्यों ने वाहन चालकों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने तथा इसकी उपयोगिता भी बताई।
सत्यनाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि सत्यनाम सेवा ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया श्री आलोक जी के साथ मिलकर कटरा बाजार के प्रत्येक क्षेत्र में ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया । इसके तहत कटरा ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर तथा ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ट्रैफिक जागरूकता आभियान के दौरान यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सत्यनाम सेवा ट्रस्ट से राघवेन्द्र मिश्रा जी ने बताया कि अभिभावक 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने के लिए न दें। 18 साल से ऊपर के सभी वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी के सभी कागजात लेकर ही वाहन चलाएं। तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं जिससे कि वाहन चालक तथा दूसरे लोगों का जीवन संकट में ना आ जाए।
कटरा ब्लॉक के कई गांव में कार्यक्रम किया गया के राघवेन्द्र मिश्रा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई और सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना और असुरक्षित वाहन चलाना है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
आज के ट्रैफिक जागरूकता अभियान के दौरान सत्यनाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, सचिव राघवेन्द्र मिश्रा राजेश, सुमित, दीपक , शिवराम, रवि पंडित, हिमांशु , पंकज , बृजेश मिश्र, अनिल मिश्रा, गोपाल, अजय, सोनू शर्मा, अभय सिंह, गौरव , जायसवाल व अन्य सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।