
पीस कमेटी की बैठक में अनुपस्थित अधिकारी पर बिफरे एसडीएम दिनेश कुमार।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
थाना क्षेत्र विशेश्वरगंजर के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा थाना परिसर में आगामी कावड़ यात्रा व मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार एवं सीओ हीरालाल कनौजिया ने की। बैठक में क्षेत्र के ताजियादार मौलाना व ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाया गया था,बैठक की अध्यक्षता कर रहू उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने लोगों से त्योहारों पर होने वाली समस्याओं के विषय पर जानकारी ली। तथा समस्या के समाधान कराये जाने के लिए के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, उन्होंने ताजियों को ले जाने वाले रास्तों पर पेड़ की शाखाओं के बढ़ने की समस्या पर वन विभाग से जानकारी लेनी चाही, किंतु जिम्मेदार कर्मचारियों के उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। वन विभाग की ओर से जिम्मेदार अधिकारी के मौजूद न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित वन माली नरेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि रास्ते पर पड़ने वाले पेड़ की शाखाएं यदि बढ़ी हो तो उन्हें काटकर साफ कराये जाने के निर्देश दिये। ताजियादारों को आगाह करते हुए कहा कि ताजिया बारह फीट से अधिक नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान त्यौहार में कोई नई परंपरा नहीं डालेगा शासन के मंशानुरूप ही त्यौहार मनाया जाएगा,इस दौरान सावन मेला के दौरान कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को भी ध्यान रखने की जरूरत है, उन्हें भी कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी भीड़ वाली रोड पर आवागमन बाधित न करें, तथा बिना अनुमति के डीजे नहीं नहीं बजेंगे अनुमति के बाद भी मानकों के अनुरूप ही बजा सकेंगे। बिजली विभाग एसडीओ बी.के वर्मा, जेई राजेंद्र कुमार चौधरी, विकासखंड से अमरीश सिंह, पूर्व प्रधान उदयप्रताप सिंह, उर्फ लल्ला सिंह, बबलू पाण्डेय, भाजपा नेता पीड़ी सिंह, हनुमान प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य असलम खां, प्रधान इस्तियाक खां, प्रधान रियाजुल हसन, शीष मोहम्मद, युशुफ, शब्बीर अली, घूरे अली शेर मोहम्मद, क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान गण बीडीसी सदस्य पुलिस विभाग के एएसआई शशिप्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, सहित समस्त पुलिस विभाग के लोग मौजूद रहे।