अमृत स्वरुप न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री
गोण्डा विकास खंड रूपईडीहा ह के अंतर्गत ग्राम पंचायत नयन पुरवा उसरैना में स्थित पुरानी मंदिर का जीर्णोद्वार महंत श्री बाल ब्रह्मचारी रघुनाथ शरण शुक्ल व्यास जी के द्वारा नवाह जागरण के बाद किया गया पंच मुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विद्वानों द्वारा संपन्न हुई महंथ श्री रघुनाथ शरण शुक्ल ने बताया कि नौ दिन चले जागरण के बाद पंच मुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई जिसमे महाराष्ट्र मुंबई लखनऊ तथा दूर दराज के भक्तो द्वारा काफी सहयोग मिला महंत श्री रघुनाथ जी ने बताया की मंदिर 1990 से स्थापित है जिसका आज जीर्णोद्वार संभव हुवा मंदिर में आने वाले सभी भक्तो का हनुमान जी द्वारा समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है