
पहलवारा ग्राम सभा सातवीं मोहर्रम का निकला शांतिपूर्ण जुलूस।
बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र ग्राम सभा पहलवारा की जहां पर हजरत इमाम हुसैन वा शहीदाने करबला की याद में मनाए जाने वाले दस दिवसीय मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सातवीं मोहर्रम रविवार देर रात पयागपुर के पहलवारा ग्राम सभा में तमाम चौक के लोग जुलूस का निशान इस्लामिक झंडा आलम लेकर पहुंचे , जहां पर लोग अपने अपने चौक पर हजरत इमाम हुसैन वा शहीदाने करबला के नाम से फातिहा दिलाया । उसके उपरांत सभी ने ढोल, तासे जमकर बजाया और एक दूसरे के आलम से मिलान किया ,, सभी ने एक साथ मिलकर इमाम हुसैन की याद में चौक पर मातम किया मोहर्रम की सातवीं को सभी ने बड़े धूमधाम से जुलूस निकाला,जुलूस में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली आपको बताते चले की जैसे जैसे नववीं मोहर्रम नजदीक आता जा रहा है उसी तरह नौजवान हुसैनी कमेटी पहलवारा की तरफ इंतजाम बढ़ता चला जा रहा है दूर दराज से आए हुए लोगो को वा स्थानीय लोगो के लिए पूरी रात नौजवान हुसैनी कमेटी पहलवारा की तरफ से लंगरे हुसैन का आयोजन किया गया है तरह तरह के खानपान का व्यवस्था किया गया है एक से बढ़कर एक ताजिया लाया गया है जो की मनमोहक और सुदृढ़ आकृति में होगी तो आप भी आइए और लंगरे हुसैन का लुत्फ उठाइए।