
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार व डीसीपीएम अब्दुल राशिद द्वारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। अमृत स्वरूप/बहराइच,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार व डीसीपीएम अब्दुल राशिद द्वारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया,
अपने निरीक्षण में सीएमओ ने अस्पताल के साफ सफाई के अलावा ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, आयुष्मान भारत, प्रयोगशाला, रेबीज क्लीनिक, बीपीएमयू व महिला आशा क्लस्टर मीटिंग में आशाओं से मौजूदा समय चल रहे प्रोग्राम के बारे में भी विस्तृत चर्चा की, सीएमओ ने अपना स्वयं ब्लड प्रेशर डिजिटल हेल्थ मशीन से जांच कराया, इसके बाद एच डब्लू सी पर बने ओआरएस कार्नर का भी निरीक्षण किया, व्यवस्था देखने के बाद वह संतुष्ट दिखे,
इस दौरान उन्होंने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया तो पाया कि डॉक्टर नेहा सिंह महिला चिकित्सक, मुकेश गौतम अर्श काउंसलर व संजीव पांडेय स्वीपर कम चौकीदार, काफी दिनों गायब रहने की पुष्टि हुई, जिस पर नाराज होते हुए तीनों अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कही, अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि उनके खिलाफ पूर्व में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी थी किंतु इन लोगों के कार्य में कोई सुधार नहीं आया,निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार तिवारी, चीफ फार्मासिस्ट शैलेंद्र दुबे व संतोष मिश्रा, बीसीपीएम धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, ममता मिश्रा, डाक्टर आरिफ, डॉक्टर गुंजन सारस्वत सहित अन्य तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।