जलभराव को लेकरसांसद से मिले भाजपाई
अमृत स्वरूप/मटेरा बहराइच। रिर्पोट अमरीश पाठक।
मटेरा चौराहे पर सड़क निर्माण केबाद जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। इसके चलते बारिश के दौरान कस्बे की दुकानों में पानी भर जाता है। समस्या के निराकरण के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कस्बावासी सांसद से मिले।मटेरा मंडल अध्यक्ष कुश शुक्ल ने बताया कि मटेरा चौराहे से इटहा मार्गपर आरसीसी सड़क निर्माण कराया गया है। यह मार्ग दुकानों से तकरीबन एक फीट ऊंचा बना है, जिसके चलते बारिश के दौरान जल निकासी नहीं हो पाती है। जलभराव के चलते दुकानदार परेशान हैं। उन्होंने बताया कि विक्की यादव, लीलाधर पांडेय,सत्येंद्र मिश्र, अमरीश पाठक, मनीष तिवारी आदि के साथ सांसद आनंद कुमार गोंड से मिलकर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की गई।सांसद ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से समस्या के निराकरण को कहा है।