अमृत स्वरूप बहराइच रिपोर्ट अमरीश पाठक मटेरा।
मुस्लिम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन और उनके72साथी सहीद होने के याद में ग्राम सभा समोखन माजरा धनौली में सुन्नी समुदाय के लोगो के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया युक्त जुलूस में मोहम्मद आशिफ ट्रेड्स तथा जमीश सज्जन मेहमूद आलम नूर बाबूआदि के द्वारा ठंठा शरवत का कार्य किया गया। तथा युक्त जुलूस को शांति पूर्ण सम्पन्न करने में मटेरा थाना के दरोगा मंजेश सुसील सिंह कास्टेबल चन्द गुप्त मौर्य प्रियांशु रावत महेश धाकड़ी योगेंद्र यादव वीरपाल वा पूर्व प्रधान मोहम्मद हबीब खां वा सफीक अहमद का सहयोग रहा है।