अमृत स्वरुप/न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा। आर्यनगर ब्लांक रुपईडीह के अन्तर्गत कुकुरभुकवा छितौनी में राज मिशन कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को बुधवार दिनांक 31/07/2024 को सर्टिफिकेट डिप्लोमा वितरित किए गए इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख राजेश कुमार वर्मा ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण के लिए बधाई दी।
इस समारोह में लगभग छात्रों की संख्या 50 उपस्थित रही छात्रों ने अपने कंप्यूटर प्रशिक्षण के विभिन्न कोर्स सफलतापूर्वक पूरे किए और उन्हें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रदान किए गये। संस्थान के प्रमुख राजेश कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा हम अपने छात्रों की मेहनत और प्रतिबद्धता पर गर्भ महसूस करते हैं यह सर्टिफिकेट और डिप्लोमा उनके भविष्य में करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किया और संस्थान के शिक्षकों ने उनकी उपलब्धियों को सराहा इस मौके पर छात्रों के माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। राज मिशन कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान पिछले 16 वर्षों से उच्च गुणवत्ता वाली कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है और इसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाना है ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक करियर में सफलता प्राप्त कर सके इस औसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज कौड़िया के प्रबंधक कृष्ण गोपाल गुप्ता,विनय श्रीवास्तव , रजनीकांत तिवारी,सलोनी,रवि कुमार, विकास, सीताराम,शुभम शर्मा,मनोज गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला,पूर्व प्रधान हरखापुर राजू वर्मा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।