
दिल्ली में फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, देर रात आया ई-मेल।
दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी देर रात ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुई। इस खबर के बाद स्कूल बिल्डिंग को तुरंत खाली करवा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गईं हैं। ऐसी घटनाएं सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं और सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत होती है। सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की पूरी जांच की और अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। इस प्रकार की धमकियों से छात्रों और शिक्षकों में भय का माहौल बनता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी भेजने वाले की तलाश कर रही है।