
प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट से कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं:
1.हत्या की समयावधि: रिपोर्ट के अनुसार, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या केवल 9 सेकंड के भीतर की गई थी। इस छोटी सी अवधि में तीनों शूटरों ने मिलकर 14 गोलियां दागी थीं।
2.शूटरों की तैयारी: शूटर लवलेश तिवारी अतीक और अशरफ के काल्विन अस्पताल पहुंचने से एक घंटा 27 मिनट पहले ही मौके पर पहुंच चुका था। यह तथ्य हत्या की सुनियोजित योजना को दर्शाता है।
3. मेडिकल चेकअप: 14 और 15 अप्रैल को अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ने के कारण थाने बुलाए गए निजी डॉक्टर ने रेगुलर मेडिकल चेकअप की सलाह दी थी। धूमनगंज थाने में ही अतीक अहमद और अशरफ का डॉक्टर को बुलाकर चेकअप करवाया गया था। यह रिपोर्ट सुरक्षा में चूक और हत्या की साजिश को उजागर करती है। रिपोर्ट में शामिल तथ्य इस घटना के पीछे की विस्तृत योजना और शूटरों की तैयारी को स्पष्ट रूप से दिखाते हैं। आयोग ने इन जानकारियों के आधार पर संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा उपायों में सुधार के निर्देश भी दिए हैं।