विशेश्वरगंज शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदामाऊ के पास सरयू नहर में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली। स्थानीय लोगों ने लाश देखकर तुरंत थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को बाहर निकलवाया।मृतक की पहचान उसके पैंट की जेब से मिले आधार कार्ड से हुई, जिसमें उसका नाम अनूप कुमार, पुत्र लक्ष्मण, उम्र लगभग 37 वर्ष, निवासी ग्राम पैंतौरा, थाना पयागपुर, जनपद बहराइच दर्ज था। परिजनों को सूचना देने पर उन्होंने लाश की पहचान की और बताया कि अनूप कुमार पिछले दो दिनों से लापता था।परिजनों ने बताया कि अनूप शराब पीने का आदी था और संभवतः नशे की हालत में नहर के किनारे गिर गया होगा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।