राज्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्षगांठ पर शहीदों को किया याद
डरे हुए अंग्रेजों ने दो दिन पहले ही दे दी वीर लाहिड़ी जी को फांसी – दयाशंकर मिश्र
गोण्डा 09 अगस्त 2024 – वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी ट्रेन एक्शन के स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथा से परिचित कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया जिसका लाईव प्रसारण समस्त जनपदों मे आयोजित कार्यक्रम मे किया गया।
जनपद गोण्डा मे गोंडा टाउन हाल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ दयाशंकर मिश्र दयालू जी की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र द्वारा शहीद क्रांन्तिकारियो को श्रद्धांजली दी गयी। इसके बाद आयोजित शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के रूप में रहकर अमर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया व शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काकोरी ट्रेन एक्शन पर सम्बोधन सामूहिक रूप से सुना गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी नामक स्थान पर सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर को चेन पुलिंग कर रोका गया और रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी सरकार से लड़ने के लिए उसके खजाने की लूट की। ऐसे महान क्रांतिकारियों को वर्ष भर याद करने के लिए हम यह शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। यह महोत्सव पूरे एक साल तक मनाया जाएगा।
डरे हुए अंग्रेजो ने 2 दिन पहले दी लाहिड़ी जी को फांसी
राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहां की काकोरी ट्रेन एक्शन में लाहिड़ी को अन्य क्रान्तिकारियों से दो दिन पूर्व 17 दिसम्बर को ही फाँसी दे दी गयी। इस घटना से साफ पता चलता है कि अंग्रेज राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी की वीरता से कितना डरते थे। आजादी के इस दीवाने ने हँसते-हँसते फाँसी का फन्दा चूमने से पहले वंदे मातरम् की हुंकार भरते हुए कहा था- “मैं मर नहीं रहा हूँ, बल्कि स्वतन्त्र भारत में पुनर्जन्म लेने जा रहा हूँ।”
स्वयं सहायता समूह स्टॉल का किया निरीक्षण, तारीफ की
टाउन हॉल परिसर में स्वयं सहायता समूह द्वारा राष्ट्रध्वज से सम्बंधित स्टाल लगाया गया जिस पर रूककर राज्य मंत्री ने राष्ट्रध्वज बनाने को लेकर जानकारी ली जिस पर जिस पर स्वयं सहायता समूह की प्रमुख से कहा कि आप कार्य बहुत सराहनीय है आप द्वारा बहुत ही कम कीमत पर भारतीय राष्ट्रध्वज बनाकर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे लोग हर घर तिरंगा अभियान के लिए तिरंगा खरीद कर घर पर लगा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोण्डा टाउन हॉल में आयोजित हुए काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह में संस्कृति विभाग की ओर से भेजे गये सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को राज्य मंत्री सहित सभी अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा देखा गया। सभी ने कार्यक्रमों की खूब सराहना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, एमएलसी, आयुक्त देवीपाटन मंडल, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी सहित सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहे।