निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने विदाई समारोह में व्यक्त की आभार भावनाएँ।
पयागपुर के बीआरसी पयागपुर में निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी का भव्य विदाई समारोह और नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विकास क्षेत्र के समस्त शिक्षकों द्वारा किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अधिकारियों को सम्मानित किया।अपने विदाई संबोधन में निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि यह पल उनके जीवन में हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने इस सम्मान और सहयोग के लिए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस सम्मान को जीवनभर संजोकर रखेंगे। उन्होंने शिक्षकों के साथ बिताए गए समय को महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत मूल्यवान है। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने अपने स्वागत के लिए शिक्षकों का धन्यवाद किया और कहा कि जिस प्रकार से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ने विकास क्षेत्र को निपुण बनाने की दिशा में कार्य किया, उसी मार्ग पर चलते हुए वे भी विकास क्षेत्र को निपुण ब्लॉक घोषित कराने के लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों के सहयोग से वे इस लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त करेंगे और जो भी मुद्दे उनके स्तर से हल किए जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक गोपाल जी शुक्ला और राजेश कुमार मिश्र ने किया। समारोह में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपदीय मंत्री और एआरपी राजेश कुमार मिश्र, अध्यक्ष बृजेश तिवारी, महेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, चंद्रकेश यादव, राजेंद्र, अजय, सुनील त्रिपाठी, प्रभुदयाल मिश्र, पवन, तरुण आर्य, पंकज तिवारी, रोहित शुक्ला, अतुल त्रिपाठी, संतोष, प्रदीप, आलोक शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, राम कुमार पाण्डेय, और राज कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह के दौरान शिक्षकों ने निवर्तमान अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी के कार्यों की सराहना की और नवागत अधिकारी डाली मिश्रा के प्रति अपने समर्थन और