विशेश्वरगंज संवाददाता,
सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्ताना माफी में एक महिला ने घर के अंदर छल्ले में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रिया (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई, जो मुंशीलाल की पत्नी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि इस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।