बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में राष्ट्र धारक दल का विशाल धरना, दक्षिण बंगाल राज्य की मांग। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर हो रहे हमलों, हिंसा, बर्बरता, और महिलाओं के साथ दुराचार के विरोध में राष्ट्र धारक दल के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरने में एसडीएम दिनेश कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, और गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री करण सिंह ने भारत सरकार से मांग की कि वह अपनी फौज बांग्लादेश भेजकर वहां के तीन राज्यों (चित्रगौग, खुलना, वारिसल) को अलग करके “दक्षिण बंगाल” नामक एक हिंदू बंगाली राष्ट्र स्थापित करे, जिससे बंगाली हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। डॉ. सूर्यदेव गिरी, मंडल-महासचिव, ने पश्चिम बंगाल सरकार से पश्चिम बांग्लादेशी हिंदुओं की सहायता करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण के जिलों (पुरुलिया, बांकुरा, झाड़ग्राम, पश्चिमी मेदिनीपुर, हुगली, पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना) को अलग करके “दक्षिण बंगाली प्रदेश” बनाया जाए, जहां बंगाली हिंदुओं को भूमि रखने का विशेषाधिकार प्राप्त हो। इस धरने में राजेश विश्वास सहित दो दर्जन से अधिक पूर्व में बांग्लादेश से विस्थापित हुए हिंदू उपस्थित थे। साथ ही, हरिओम, आलोक, अजय शिवाजी, दीपंकर, सत्येंद्र, अजय, सिद्धनाथ, अशोक आदि कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।