अमृत स्वरुप न्यूज कानपुर प्रति की तरह, इस वर्ष भी अखंड भारतीय सेवा समिति उप संगठन, अखंड भारत सेना द्वारा शिव भक्तो एवं कावड़ियों को कानपुर के अंदौरापुर में स्टॉल कर जलपान आदि स्वागत चित्र राणा ने की, कानपुर देहाती की नगरी ममाणा में सिद्धपीठ श्री धर्मगढ़ बाबा का शिव मंदिर स्थित है, यहां पर दर्शन श्री धर्मगढ़ बाबा का शिव मंदिर है। श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर के लिए 65 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भोलेबाबा को जल चढ़ाते हैं। शिव के अन्य भक्त जलपान की व्यवस्था की राह में इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक राणा, अभिराज तोमर, बीरेंद्र ठेठ, संदीप सिंह, कर्ण शुक्ला, पाम सिंह, सुमित मैसी, कपिल वर्मा, अहित कटियार, पंकज श्री ने भाग लिया। असल, अभय यादव, छोटे, टोयोटा पैगोल्ड, व्लादिमीर तिवारी, मीतू शुक्ला, राकेश सिंह, मानव एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह, संजय, बिट्टू ठाकुर, आदि सैकडो लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया महान भावो का शाश्वत स्वामी स्वामी
Related Stories
August 26, 2024