रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर संगठन ने लिया बड़ा निर्णय जिसका कोई नही उसके साथ हर समय खड़ा है संगठन – अलोक राणा
आज अखंड भारतीय सेवा समिति उप संगठन अखंड भारत सेना परिवार की ओर से कानपुर नगर मे रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक ऐसे संत जो लगभग सात बर्षो से दुसरो पर निर्भर है मैं आपको बताता हू की मैं जिस संत की बात कर रहा हू उनका एक पैर नही है । सबसे बड़ी बात यह है की वो संत अगर कोई कुछ दे देता है तो भोजन कर लेते है नही तो जल पीकर भगवान की भक्ति भजन मे ही लगे रहते है । आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संत को वस्त्र व भोजन देकर आशीर्वाद लिया इसके बाद संत के द्वारा साईकिल व बैसाखी की इच्छा जाहिर की तो मैंने यह दोनो चीजे संगठन द्वारा देने को कहा की बहुत जल्द आप को दोनो चीजे दी जाएगी । संगठन ने यह निश्चय कर लिया की जिसका कोई नही है उसके साथ सदैव संगठन खड़ा रहेगा तन मन धन से ईश्वर सबका भला करे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक राणा ने यह निर्णय लिया की जिसका कोई नही उसके साथ हर समय खड़ा रहेगा संगठन अगर किसी को कोई जरूरत हो तो संगठन से सम्पर्क करे संगठन हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस निर्णय से संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण व सदस्य गण बहुत खुश होते हुवे अध्यक्ष की सराहना की