बहराइच के जरवल रोड पर शुक्रवार दोपहर एक भयानक हादसा हुआ। लखनऊ-गोंडा मार्ग पर तूफानी चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल को तोड़ते हुए दुर्गा मंदिर में घुस गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय, मंदिर में लोग अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में व्यस्त थे। अचानक, लखनऊ से आ रही तेज गति की ट्रक नियंत्रण खो बैठी और मंदिर के पास स्थित बिजली के पोलों को तोड़ते हुए सीधा मंदिर में जा घुसी। ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की तुरंत मृत्यु हो गई, और कई अन्य घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष बृज प्रसाद ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। इस दुर्घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत और दुख का माहौल पैदा कर दिया है।