जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक: वेदर स्टेशन यंत्र और सोलर सर्विस सेंटर स्थापित करने के निर्देश। अमृत स्वरूप बहराइच/ अनूप मिश्रा।
बहराइच में 23 अगस्त को जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) की गर्वनिंग बोर्ड, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की डीएफएमईसी समिति और कृषक उत्पादक संगठनों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और आत्मा व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया।बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को राज्य स्तर पर एक बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें धनराशि अवमुक्त होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला प्रबंधक अनिल मौर्य को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा के तहत क्षतिपूर्ति दिलाई जाए और इसके लिए अपने कार्यालयों के नाम सार्वजनिक किए जाएं।जिलाधिकारी ने किसानों को सटीक मौसम जानकारी देने के लिए जिले के ब्लॉक और पंचायत भवनों पर वेदर स्टेशन यंत्र लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गलत पंजीकरण कर रहे कामन सर्विस सेंटर संचालकों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने और दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।सोलर पैनल, पंप, और लाइट्स की मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। कृषक उत्पादक संगठनों को कतर्निया के नाम से ब्रांड जारी कर उनकी पहचान बढ़ाने के उपाय सुझाए गए। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसान भी उपस्थित थे, जिन्होंने कृषि यंत्रीकरण, पराली प्रबंधन, और महाराजा सुहेलदेव विराट किसान मेले के आयोजन पर चर्चा की।