उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा: डीएम और एसपी ने बहराइच में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच में 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत लिखित परीक्षा का प्रथम दिन आयोजित किया गया। इस परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर (आईटीआई कैंपस), नानपारा रोड बहराइच, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा और स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा को सुचितापूर्ण और सकुशल ढंग से संपन्न कराएं। परीक्षा के प्रथम पाली में 4608 में से 1524 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 1404 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हो सके। जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां यह परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए किए गए निरीक्षण और व्यवस्थाओं की सभी अधिकारियों द्वारा सराहना की गई, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।