कस्तूरबा विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क चश्मा वितरण: स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, पयागपुर में एक स्वास्थ्य परीक्षण और चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री समय प्रसाद मिश्र ने भाग लिया, जबकि कार्यक्रम का संचालन एआरपी राजेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान 25 बच्चियों को नेत्र परीक्षण के पश्चात चश्मों की आवश्यकता पाई गई, जिन्हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री समय प्रसाद मिश्र ने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, और जब बच्चे स्वस्थ होंगे, तो वे पढ़ाई में भी मन लगा सकेंगे। विशिष्ट अतिथि और एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा परम कर्तव्य है और इसके लिए बच्चों का स्वस्थ रहना अनिवार्य है। नेत्र परीक्षण प्रभारी सुभाष तिवारी ने बताया कि सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया था, जिनमें से 25 बच्चों को चश्मों की आवश्यकता पाई गई और आज उन्हें वितरित किया जा रहा है। बीपीएम अनुपम कुमार शुक्ला ने स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को अन्य गणमान्य अतिथियों जैसे हरि नारायण शुक्ल, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सुमन कुमारी, श्याम जी पाठक और पवन कुमार ने भी संबोधित किया।