बाबापुरवा गांव में श्रमिक भगौती ने मारपीट के बाद आत्महत्या की, पुलिस जांच के बाद केस दर्ज करेगी।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बाबापुरवा पुरैनी गांव में एक श्रमिक की दुखद घटना सामने आई है। गांव निवासी भगौती (35) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई विनोद कुमार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई का गांव निवासी विसंभर पर दो हजार रुपये बकाया था। जब भगौती ने अपने पैसे वापस मांगे, तो विसंभर नाराज हो गया।शुक्रवार शाम को कल्याणपुर गांव निवासी रामतेज ने बिना बताए भगौती की साइकिल ले ली। जब भगौती को इसका पता चला और उसने विरोध किया, तो रामतेज और उनके साथी ने उसे नटबीर बाबा स्थान पर शराब पिलाकर पीटा। इस मारपीट से आहत होकर भगौती ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हुजूरपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है, और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।