अमृत स्वरुप/न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों हेतु पैसा खर्च न होने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधानों के खिलाफ होगी कार्यवाही
गोण्डा 24 अगस्त, 2024 शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में जनपद के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ पंचायती राज विभाग की योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 तथा ग्राम पंचायतों में हो रहे आरआरसी केन्द्र के निर्माण कार्यों के भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव से समीक्षा करते हुए पंचायती राज विभाग की योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई वहां के ग्राम पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में जल्द से जल्द प्रगति लाकर समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा है कि जिन ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए ग्राम प्रधानों द्वारा पैसा नहीं खर्च किया जा रहा है उन ग्राम प्रधानों के खिलाफ तत्काल नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कड़ी शब्दों में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं खर्च किया जा रहा है तो वहां के संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही /शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग अभय प्रताप सिंह रमन, डीपीएम पंचायती राज विभाग अरुण कुमार, एडीपीएम पंचायती राज विभाग चन्द्रशेन, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शलोनी सिंह, सहायक लेखाकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुदर्शन त्रिपाठी, गणेश प्रसाद, शिवकुमार, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।