करण सिंह ने चंगाई सभा में हिंदू जनमानस के मतांतरण पर जताई चिंता, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
उत्तर प्रदेश के जनपद-बहराइच के महसी तहसील में आज राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह ने ग्राम सभा फतेहपुर, ग्राम पांडेपुरवा में पादरी संतोष जायसवाल द्वारा आयोजित चंगाई सभा (ब्लड ऑफ़ जीसस वेलफेयर सोसाइटी)/मसीही सत्संग का दौरा किया। इस सभा में बड़ी संख्या में कम पढ़े-लिखे हिंदू जनमानस को एकत्रित कर उनका मानसिक प्रभाव डाला जा रहा था, जो अत्यंत आपत्तिजनक है।करण सिंह ने इस सभा में कई आपत्तिजनक गतिविधियों का अवलोकन किया, जिनके वीडियो साक्ष्य भी उपलब्ध हैं। सभा में एक महिला, रेखा देवी, ने गुस्से में कहा कि वह नूह और यीशु को मानती है, लेकिन भगवान राम और कृष्ण को नहीं। पहले हिंदू रही यह महिला अब संभवतः कन्वर्ट होकर ईसाई बन चुकी है। इसी तरह, एक अन्य महिला ने हिंदू धर्म के सत्संग का विरोध करते हुए उन्हें चप्पल से मारने का इशारा किया, जो संभवतः कन्वर्ट होकर ईसाई बन चुकी है।सभा का आयोजन ऐसे क्षेत्र में किया गया है, जहां 90% आबादी हिंदू सनातन समाज की है। इसके अलावा, बिना डॉक्टर और दवाओं के रोगों का इलाज करने का दावा भी किया जा रहा है, जिससे हिंदू जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। पादरी संतोष जायसवाल पर पहले से ही कई मुकदमे लंबित हैं, लेकिन प्रशासन का रवैया ढुलमुल है। इन तथ्यों के आधार पर करण सिंह ने शासन-प्रशासन से इस तरह की सभाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने और मतांतरण रोकने की मांग की है।