भेड़िये के हमलों से बहराइच में हड़कंप, प्रशासन और ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो महीनों के भीतर इस भेड़िये ने जिले में 9 लोगों की जान ले ली है। ताजा घटना में, सोमवार को खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल के अयांश को भेड़िये ने अपना शिकार बना लिया। उस वक्त अयांश अपनी मां के साथ सो रहा था। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। अब तक जिले में भेड़िये के हमले में 40 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।यह घटना बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां नरभक्षी भेड़िये का कहर जारी है। अयांश का शव काफी खोजबीन के बाद सुबह गन्ने के खेत में बुरी हालत में मिला। इस घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत के छत्तरपुर इलाके में यह घटना हुई है। भेड़िये के बढ़ते आतंक को देखते हुए प्रशासन ने 32 गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी है। 11 जिला स्तरीय अफसरों की टीम दिन-रात इन गांवों में गश्त कर रही है। इसके अलावा, पांच जिलों के वन विभाग की टीम भी इस आदमखोर भेड़िये की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच, खैरीघाट थाना क्षेत्र में काजल नामक एक लड़की पर भी भेड़िये ने हमला कर उसे घायल कर दिया था।भेड़िये से बचने के लिए ग्रामीण एक खास नुस्खे का सहारा ले रहे हैं। वे हाथी के गोबर और मूत्र का उपयोग करके भेड़ियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। हाथी के गोबर में आग लगाने से भेड़ियों को हाथियों की मौजूदगी का आभास होता है, जिससे वे गांव की ओर आने से बचते हैं। इस प्रकार ग्रामीण अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।👇