महसी में भेड़िए का आतंक: वन मंत्री ने किया दौरा, ग्रामीणों को सजग रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच के महसी क्षेत्र में भेड़िए के आतंक ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना दिया है, जिससे कई मासूमों की जान जा चुकी है। इसी समस्या को लेकर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना बुधवार को महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामडी के कोलैला गांव पहुंचे। मंत्री ने प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेड़िए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, लेकिन तब तक ग्रामीणों को खुले में रहने और बाहर सोने से बचना चाहिए। मंत्री ने भेड़िए को पकड़ने के लिए तैनात टीम की प्रगति के बारे में जानकारी ली और लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी। महसी तहसील के गांवों में पिछले दो महीनों से भेड़िए के हमलों के कारण भय का माहौल है, जिसकी सूचना सरकार तक पहुंच चुकी है। सरकार ने भेड़िए के आतंक से प्रभावित 30 से अधिक गांवों की सुरक्षा के लिए 20 लाख रुपये जारी किए हैं, जिससे ग्रामीणों को दरवाजे, प्रसाधन और अन्य निर्माण कार्यों में मदद मिलेगी।इस दौरान महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, डीएफओ अजीत सिंह, बाराबंकी के अधिकारी आकाशदीप बधावन, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, और सीओ रूपेंद्र गौड़ सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। मंत्री ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
वीडियो में न्यूज़ देखने के लिएनीचे क्लिक करें।
👇
https://youtu.be/T_wUfiVXIo8?si=Z7zZm6VGR3Rm3cx3