मुख्य विकास अधिकारी को कार्यभार ग्रहण करने पर शिक्षक संघ के जिला मंत्री ने दी बधाई व शुभकामनाएं।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच— नवागत मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के जिले में कार्यभार ग्रहण करने पर राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जनपदीय मंत्री व विकास क्षेत्र पयागपुर के एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने उनके कार्यालय में जाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी का आगमन जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और उनके नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र को भी नया मार्गदर्शन मिलेगा।
राजेश कुमार मिश्र ने आगे कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ने हम सभी शिक्षकों का सहयोग प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया है, जिससे शिक्षकों के मनोबल में वृद्धि होगी। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिले को निपुण बनाने के लिए वह हर स्तर पर शिक्षकों का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे तुरंत संपर्क करने को कहा और विश्वास दिलाया कि सभी समस्याओं को हल करने में हरसंभव मदद की जाएगी। इस शुभ अवसर पर शिक्षक शिव शंकर पाठक, रवि प्रकाश, शशि प्रकाश मिश्र, विशाल आदि लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने मुख्य विकास अधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी के आने से जिले में विकास कार्यों की गति को और अधिक बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।