बहराइच : भेड़ियों से सुरक्षा के लिए PAC को मिली कमान, 200 जवान संभालेंगे मोर्चा।
बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के बढ़ते हमलों से लोगों की सुरक्षा के लिए अब पुलिस के साथ PAC (प्रांतीय सशस्त्र बल) के जवान भी मोर्चा संभालेंगे। बुधवार को PAC के 200 जवान जिले में तैनात किए गए हैं, साथ ही सात निरीक्षक, उप निरीक्षक, और हेड कांस्टेबल को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने जनपद के थाना हरदी क्षेत्र में भेड़ियों के हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने थाना हरदी के ग्राम कोलैला और हरिबक्शपुरवा का निरीक्षण किया, जहां भेड़ियों के हमलों ने ग्रामीणों में दहशत फैला रखी है। एसपी ने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर घायलों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को घटना पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि भेड़ियों के हमलों में अब तक 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि हरदी और खैरीघाट थाना क्षेत्रों के कई लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में गन्ने के खेतों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां भेड़ियों की गतिविधि पाई गई है। हालांकि तापमान बढ़ने के कारण ड्रोन कैमरों की तस्वीरें स्पष्ट नहीं आ रही हैं। वन विभाग ने सभी आवश्यक संसाधनों के साथ बल की तैनाती की है।प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल, होमगार्ड और पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त, रात्रि सुरक्षा के लिए 7 निरीक्षक, 14 उप निरीक्षक, और 21 मुख्य आरक्षी को तैनात किया गया है। दो कंपनियां PAC की भी आवंटित की गई हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। PAC के जवान संवेदनशील मजरों में तैनात किए गए हैं।मौके पर बाराबंकी के डीएफओ आकाश दीप बधावन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी महसी रूपेन्द्र कुमार गौड़, वन विभाग के उच्चाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मिलकर स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। भेड़ियों के हमलों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।