बहराइच में आतंक मचाने वाला आदमखोर चौथा भेड़िया पकड़ा गया, देखिए पूरा घटनाक्रम!
जनपद बहराइच में वन विभाग की टीम ने आदमखोर भेड़िया को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिले के सदर रेंज के विभिन्न गांवों में भेड़िए लोगों पर हमला कर रहे थे, जिसमें मासूम बच्चों और बड़ों को निशाना बनाया गया था। वन विभाग द्वारा गांवों में लगाए गए पिंजरे और जाल में अब तक तीन भेड़िए फंसे हैं। वन क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने जानकारी दी कि महसी के सिसैया चूड़मडी गांव के पास कोलैला गांव में पिंजरा और जाल लगाया गया था। गुरुवार को सुबह 11:10 बजे भेड़िया जाल में फंस गया। उसे तुरंत पिंजरे में बंद कर रेंज कार्यालय लाया जा रहा है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।भेड़िया के पकड़े जाने की खबर से स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वन विभाग की मानें तो पकड़ा गया भेड़िया नर है और उसकी उम्र पांच वर्ष से अधिक है। विभाग द्वारा पकड़े गए तीनों भेड़ियों के मामलों में कार्रवाई की जा रही है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👇