बहराइच जिले में भेड़िए के आतंक के मामले पर मत्स्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भेड़िए के हमले 22 साल पहले भी होते थे, लेकिन अब परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है। मंत्री ने कहा कि अब तक चार भेड़िए पकड़े गए हैं और उन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष टीम काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आम जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और जिला प्रशासन इस दिशा में सक्रिय है।मंत्री ने ग्रामीणों से सजग रहने की अपील की और कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस, वन विभाग और पीएसी के जवान तैनात हैं। समीक्षा बैठक के दौरान एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक राम निवास वर्मा, डीएम मोनिका रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री दोपहर दो बजे जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर भेड़िए के हमलों और बचाव कार्यों की जानकारी ली। डीएम मोनिका रानी ने अब तक की गई कार्रवाई पर जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि 2002 में भी ऐसे हमले होते थे, लेकिन अब सरकार और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए चैनल लिंक पर क्लिक करें 👇