बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के गुरुगुटा गांव के रहने वाले शहीद अग्नि वीर जवान दिलीप निषाद का मंगलवार को बांग्लादेश की सीमा पर दुखद निधन हो गया। जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो हजारों लोग उनकी अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े। हर आंख में आंसू थे और हर दिल में शहीद के प्रति अपार सम्मान। शहीद दिलीप को देखने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे। जब उनके पार्थिव शरीर को घर पर लाया गया, तो मां ने अपने लाल को गले से लगाकर बिलखते हुए कहा, “मेरे लाल, यह क्या हो गया?” उनकी मां बार-बार “बेटा, बेटा” कहकर पुकारती रही।शहीद दिलीप निषाद की अंतिम यात्रा में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी शामिल हुए। उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और उनके सम्मान में गांव में सड़क और शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा अपने सैनिकों के साथ खड़ी रहती है और उनके बलिदान को कभी नहीं भूलती। शहीद दिलीप निषाद की यह शहादत हर देशवासी के दिल में देशभक्ति का जज्बा जगा गई। उनका बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👇