निपुण विद्यालय बनाने के लिए शिक्षकों को जुटने का निर्देश – दिनेश कुमार, पयागपुर।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पयागपुर के बैठक सभागार में जनपद की अकादमिक टीम की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डायट पयागपुर के प्राचार्य दिनेश कुमार ने की। बैठक में डायट प्राचार्य ने कहा कि अक्टूबर माह तक हर हाल में निपुण विद्यालय बनाने का निर्देश दिया गया है।बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक आज से ही जुट जाएं ताकि निश्चित समय सीमा के भीतर निपुण जिला घोषित किया जा सके। इस कार्य में सभी शिक्षकों के सहयोग की आवश्यकता है। समीक्षा बैठक के दौरान डायट प्राचार्य ने बताया कि निपुण विद्यालय बनाने के लिए समय के अंदर पाठ्य पुस्तक वितरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शत प्रतिशत सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, निपुण लक्ष्य तथा दीक्षा ऐप का उपयोग किया जाए।मीक्षा बैठक का संचालन एसआरजी सुधीर मेहरोत्रा और मनोज दीक्षित ने किया। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, राधेश्याम वर्मा, डाली मिश्रा, अरुण कुमार, एआरपी राजेश कुमार मिश्रा, विजय आशीष, कल्पना, रंजना पीटर, प्रीति श्रीवास्तव, डाइट मेटर रमेश कुमार, ममता यादव, दशरथ यादव, इश्तियाक अहमद, गोविंद किशोर, कार्यालय लिपिक सलीम अहमद अंसारी, संदीप, लक्ष्मीकांत, अरविन्द, बृजेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।