अमृत स्वरुप न्यूज़
खरगूपुर गोंडा में सत्यनाम सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्गत कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से चार सितंबर तक 6 दिन तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलों में सत्यनाम सेवा के अध्यक्ष मित्र मिश्र, फलहारी बाबा कोटवा धाम ने जन्मस्थान सेवा दल की सलाह ली। शनिवार को सत्यनाम सेवा ट्रस्ट टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री कन्या योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं प्रमुख नाम जैसे-181 (महिला का नाम), 112 (पुलिस सहायता) 1090 (वूमेन पावर लाइन) 1076 (मुख्यमंत्री का नाम) आदि नंबरों की जानकारी दी गई है। राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वैज्ञानिक अभियान में सत्यनाम सेवा के सदस्य प्रिंस सिंह राकेश मिश्रा, पंकज सुजीत, सुमित,सोनूशर्मा,अमित से,निर्मला,निहित खुशी सुंदरी, विद्यावती, सोनी, विंद, और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे