अमृत स्वरुप न्यूज अमेठी
अमेठी ! अखंड भारत सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक राणा ने बताया की मेरे संगठन के लोगो के द्वारा संगठन के कार्यालय लखनऊ मे अमेठी जनपद के सत्थिन गांब के कोटेदार सोनू के खिलाफ घट तौली व राशन ना देने का लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिसको संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक राणा द्वारा संज्ञान मे लेते हुवे उत्तर प्रदेश के मुखिया मानननीय मुख्यमंत्री महोदय से संगठन के लेटर पर शिकायत की और जांच कमेटी गठीत कर निर्पक्ष जांच के आदेश कराये जिसपर एसडीएम प्रीति तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को बीडीओ अंजली सरोज पूर्तिनिरक्षक अरुण कुमार पाण्डेय व क्षेत्रीय खाघ अधिकारी ज्योति पुलिस बल के साथ जांच करने गाव पहुंची जिसमे लगभग दो सौ लोगो की खुली सभा करके राशन कार्ड धारको के लिखित बयान लिए गये है । जिसपर कोटेदार व ग्राम प्रधान के बिच विवाद हो गया जिसमे कई लोग घायल हुवे लेकिन पुलिस प्रसासन के सतर्कता दिखाते हुवे मामले को शांत करके घायलों को हॉस्पिटल भेज कर दोनो तरफ से आई हुई तहरीर पर मुकदमा लिखकर मामले को शांत करा दिया ।जांच टीम द्वारा लिए गये बयानों को एसडीएम प्रीति तिवारी के समक्ष्य दे दिया गया है अब एसडीएम साहिबा बयानों की जांच करके रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पेश करेगी । संगठन को सरकार वा अधिकारियो पर पूरा भरोसा है की जांच निर्पक्ष होकर दोषियों पर कठोर कानूनी करवाई की जाएगी । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक राणा मे अपने संगठन के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों को भरोसा दिलाया की न्याय मिलेगा । और राणा ने संगठन की तरफ से यह भी एलान किया की उत्तर प्रदेश मे अगर किसी ने भी गरीब असहय मजबूर व बहन बेटियों की तरफ आँख उठाई तो उसको छोड़ा नही जायेगा । उसके साथ संगठन न्याय दिलाने के लिए सदैव खड़ा है । किसी गरीब की जमीनो पर अगर कोई कब्जा किये है तो उसकी जानकारी संगठन को दे संगठन उस भू माफियायो से जमीन खाली कराने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री जी से करेंगे ।