विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण: डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित।
रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में “डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया” अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र जोगिया के सभागार में एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विकास खंड बांसी, खूनीआंव, और नौगढ़ के 50 विद्यालयों के 50 शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन करना है। उन्होंने जोर दिया कि बचपन में जो आदतें सीखी जाती हैं, वे हमेशा याद रहती हैं, और अगर बच्चे स्वच्छता को अपनाएंगे तो हमारा भविष्य भी स्वच्छ भारत बनेगा।
रंजीत कुमार, डिस्ट्रिक्ट लीड, ने प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि स्वच्छता किट के माध्यम से बच्चों के व्यवहार में स्वच्छता के प्रति कैसे परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता की पाठशाला” के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता के गुणों का विकास करना आवश्यक है।प्रशिक्षण के उपरांत, शिक्षकों को अपने विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन “स्वच्छता की पाठशाला” का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। इसमें व्यक्तिगत स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता, घर में स्वच्छता, बीमारी के दौरान स्वच्छता, और स्कूल में स्वच्छता के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की जाएगी।इस सत्र में जनपद के 100 विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें पीएम श्री विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, कंपोजिट, और प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। इस दौरान, 200 शिक्षकों को 3 सितंबर से 10 सितंबर तक चार बैचों में प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रशिक्षण के अंत में, सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और विद्यालय हेतु डेटॉल साबुन खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमन शर्मा, सुनील कुमार त्रिपाठी, और कृष्ण कुमार पांडे भी उपस्थित रहे।