पंचायत भवन में पुस्तकालय का शुभारम्भ, ज्ञान और शिक्षा के नए अवसरों का नवाचार।
अमृत स्वरूप/ सिद्धार्थ नगर।
जोगिया ब्लॉक के करौंदा मसीना पंचायत भवन में ग्राम प्रधान और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से एक पुस्तकालय का शुभारम्भ किया गया, जो स्थानीय समुदाय के लिए ज्ञान और शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा पुस्तकालय का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी राज कुमार के द्वारा किया गया। पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें, पत्रिकाएं, और अन्य शैक्षिक सामग्री उपलब्ध होंगी। यह पुस्तकालय स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन केंद्र बनेगा, जहां वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, “यह पुस्तकालय हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन केंद्र होगा, जहां लोग पढ़ सकते हैं, सीख सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह पुस्तकालय हमारे समुदाय के लोगों को शिक्षा और ज्ञान के नए अवसर प्रदान करेगा।”इस नवाचार के लिए ग्राम प्रधान प्रभुदयाल यादव एवं पिरामल फाउंडेशन को धन्यबाद देते हुए इस प्रकार के अनूठे कार्यों हेतु बधाई भी दिये। वहीं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया की एक बैठक पंचायत सचिव का बैठक इस पंचायत भवन पर करवा लें ताकि अन्य जगहों पर भी ऐसे कार्य किया जा सके। वही लखनऊ से आए हुए पिरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर संतोष सिंह ने स्थाई विकास लक्ष्यों के स्थानीय करण के विषय में बताते हुए आज के कार्यक्रम को राज्य और केन्द्र स्तर पर प्रमोट करने एवं अन्य 40 गांवों में भी पुस्तकालय खोलवाने की बात कही। पुस्तकालय के शुभारम्भ के अवसर पर स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुस्तकालय की सुविधाओं का आनंद लिया। आज के कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाउंडेशन से सत्येन्द्र सिंह ने किया एवं धन्यबाद ज्ञापन ग्राम प्रधान प्रभु दयाल जी करते हुए अपने गाँव में चल रही अनूठी गतिविधियों के विषय में अवगत कराये जिसमें स्कूल पर बच्चों का जन्म दिन मनाना, गौरया संरक्षण, सेनेटरि पैड बैंक की स्थापना और पुस्तकालय आदि की विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सचिव प्रदीप जी के सहयोग से स्वास्थ्य ग्राम पंचायत और बाल हितैसी ग्राम पंचायत के थीम की जानकारी दी वही मुख्य विकास अधिकारी महोदय, खण्ड विकास अधिकारी महोदय और सीनियर प्रोग्राम मैनेजर संतोष जी द्धरा पौध रोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सचिव करौंदा मसीना श्री प्रदीप सिंह, कपिया के प्रधान, धर्मेंद्र जी, बन्गरा के प्रधान सहेंद्र कनौजिया, दहनी के प्रधान जमील जी पंचायत सहायक पंकज यादव, रोजगार सेवक शिला गुप्ता, सी.एच.ओ शारदा रावत, गाँधी फेलो राखी कुमारी जिला समन्वयक योगेंद्र मोहन एवं पिरामल टीम तथा अवन्ती वाई स्कूल के क्षात्र उपस्थित रहे।