धूम धाम से मनाया गया स्वाभिमान समिति का 20वां स्थापना दिवस।
उसका बाजार, स्थानीय कस्बे में स्थित स्वाभिमान समिति का 20वां स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया माँ सरस्वती का पूजन कर अर्चन करते हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हैं कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। स्वाभिमान समिति के प्रबंधकारणी समिति के सभी सदस्यों का स्वागत अध्यक्षा ममता वर्मा द्वारा करते हुए स्वाभिमान समिति के लक्ष्य उद्देश्य और विजन को बताया गया। वहीं संस्था सचिव विनोद प्रजापति द्वारा 20 वर्षों के यात्रा पर विस्तृत चर्चा किया उन्होंने बताया की स्वाभिमान समिति ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है, जैसे कि आपदा प्रबंधन,शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, और महिला सशक्तिकरण के साथ में फिजिकल शिक्षा (खेल) सम्बन्धित कार्य जनपद में कारगर साबित हुआ है। स्वाभिमान ने कई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की मदद की है। सहायक विकास अधिकारी आई एस बी प्रमोद कुमार ने कहा “हमें गर्व है कि यह संस्था इतना कुछ हासिल किया है। संस्था का लक्ष्य समाज के लिए बेहतर भविष्य बनाना है, और हमें विश्वास है कि हमारे प्रयासों से यह संभव होगा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता वर्मा एवं संचालन गाँधी फेलो मृणाल मेश्राम ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार एडीओ आई एस बी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके पटेल, बीपीएम मनीष पांडेय, एच ई ओ अशोक कुमार, बीसीपीएम कृष्ण मोहन पांडेय, दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन से आराधना सिंह, सहित पीरामल फाउंडेशन से सत्येंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, ने भी सबको संबोधित करते हुए सुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में संस्था में बेहतर कार्य करने वाले 13 कार्यकर्ता, संस्था का सहयोग करने वाले समुदाय के लोग और हित धारक सामिल रहे। इस दौरान कोषाध्यक्ष अजय पटेल, बोर्ड मेंबर देवेंद्र श्रीवास्तव, विनय प्रजापति, संध्या देवी, राम अवतार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समुदाय के लोग उपस्थित रहे।