रेल प्रखंड के अंदरपास और सड़क पर जल भराव।
बहराइच-गोंडा रेल प्रखंड पर स्थित रघुरामपुर गांव के सामने बना अंडरपास संख्या 20 भीषण जल भराव के चलते दर्जनों गांव के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। आशीष त्रिपाठी, राज प्रताप सिंह (प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य पयागपुर), मनोज तिवारी लाला, अजय तिवारी, नवीन शुक्ला, संदीप तिवारी, बब्बू मिश्रा, शिवम सिंह आदि ने मैं सांसद कैसरगंज से मिलकर इस समस्या को अवगत कराया है।आशीष त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 6 वर्ष पूर्व पयागपुर-विशेश्वरगंज के बीच रेल विभाग ने इस अंडरपास का निर्माण करवाया था। परंतु आज स्थिति यह है कि सुहेलवा, रघुरामपुर, बलिदान पुरवा, जैसौरा, कन्नापुर, मनकापुर, गंगवाल आदि गांवों के लोगों के लिए यह अंडरपास मुसीबत बन चुका है। इसके बगल में रामप्रकाश इंटर कॉलेज स्थित है, और छात्रों को आने-जाने में काफी तकलीफ होती है। स्थानीय लोगों ने कई बार रेलवे को ट्विटर के माध्यम से और ऑनलाइन शिकायतें भी की हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर गांववासियों के जीवन और रोजमर्रा के कामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, अंडरपास के जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन और रेलवे विभाग को शीघ्र उचित कदम उठाने चाहिए।