अमृत स्वरुप लाइव टीवी न्यूज गोण्डा
आर्यनगर गोण्डा।आपको बता दें कि जनपद गोण्डा अन्तर्गत खरगुपुर स्थिति एसिया का सबसे बड़ा शिवलिंग पाण्डव कालीन भीम द्वारा स्थापित प्राचीन पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर है वही त्रिशूल पाणि महेश्वर महाकाल सदैव विद्यमान रहते हैं हर भक्तों के मूरादे पूरा करते हैं बता दें आपको कि भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि कजरी तीज को पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु भक्त कर्नलगंज स्थित सरयू नदी व अयोध्या से जल लेकर पग यात्रा करते हुए प्राचीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं भक्तों हर मनोकामनाएं होती है पूरी।